कौन हैं साईराज बहुतुले, जिन्हें श्रीलंका दौरे के लिए गेंदबाजी कोच चुना गया?

Photo Credit: X@MidnightMusinng
Photo Credit: X@MidnightMusinng

Who is Sairaj Bahutule Team India Interim Bowling Coach: गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनाए जाने के बाद फैंस के मन में ये सवाल उठ रहा था कि भारत का अगला गेंदबाजी कोच किसे चुना जाएगा। अब बीसीसीआई ने भारत के श्रीलंका दौरे के लिए साईराज बहुतुले को अस्थाई कोच नियुक्त करने की घोषणा कर दी है।

बता दें कि साईराज बहुतुले इससे पहले भारत की ए टीम के लिए भी गेंदबाजी कोच की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह राजस्थान रॉयल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच भी रह चुके हैं। ज्यादातर फैंस को टीम इंडिया के इस पूर्व गेंदबाज के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होगी। इस आर्टिकल में हम आगे साईराज बहुतुले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों का खुलासा करेंगे।

साईराज बहुतुले कौन हैं?

साईराज बहुतुले का जन्म 6 जनवरी 1973 को मुंबई में हुआ था। बहुतुले 1997-98 में हुए ईरानी कप टूर्नामेंट में 13 विकेट हासिल करने के बाद चर्चा में आए थे, जिसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम से बुलावा आया था। बहुतुले का वनडे डेब्यू 1997 में श्रीलंका के खिलाफ हुआ था, उस समय सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के कप्तान थे। वहीं, टेस्ट डेब्यू 2001 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध हुआ। अनिल कुंबले के चोटिल होने के बाद बहुतुले को स्क्वाड में शामिल किया गया था।

उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट और 8 एकदिवसीय मुकाबले खेले। टेस्ट में वह सिर्फ 3 विकेट ही हासिल कर पाए थे और वनडे में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। बहुतुले ने अपना आखिरी वनडे मैच 2003 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था, जिसके बाद उनकी टीम में दोबारा वापसी नहीं हुई।

साईराज बहुतुले के घरेलू क्रिकेट में आंकड़े

बाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में पहले मुंबई का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद कुछ कारणों के चलते वह महाराष्ट्र की टीम में शामिल हो गए थे। बहुतुले ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 188 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 26 की औसत से 630 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 4 बार 10 विकेट हॉल और 27 बार 5 विकेट हॉल लिया। वहीं, बल्लेबाजी में उन्होंने 31.83 की औसत से 6176 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं।

वहीं 143 लिस्‍ट ए मैचों में उन्‍होंने 1367 रन बनाए, जबकि 197 विकेट झटके। इसके अलावा 51 वर्षीय पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने अपने करियर में 12 टी20 मुकाबले भी खेले, जिसमें 10 विकेट चटकाए और 106 रन बनाए।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications