टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) 2022 का फाइनल मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इंग्लैंड और पाकिस्तान (ENG vs PAK) के बीच में खेला जा रहा है। पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर बहुत उतार-चढ़ाव वाला रहा है। उन्होंने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें तो उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को सेमीफाइनल में करारी हार देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर खेल रहे है। इसको देखकर फैंस के मन में जरूर सवाल होगा कि आखिर क्यों इंग्लैंड के खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं।
इस चीज की अहम वजह इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर नासिर हुसैन ने मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए बताई। उन्होंने बताया कि इंग्लैंड टीम ने डेविड इंग्लिश को सम्मान देने के लिए काली पट्टी बांधी है। डेविड का 12 नवंबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आपको बता दे कि उन्हें 'इंग्लिश क्रिकेट का गॉडफादर' कहा जाता था, जिनके बनबरी स्कूल फेस्टिवल ने इंग्लैंड में 10,000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास क्रिकेटरों का करियर बनाया।
इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने भी डेविड इंग्लिश के निधन को लेकर जताया था दुख
इंग्लैंड के मौजूदा कप्तान जोस बटलर, जो 2006 में डेविड की क्लास का हिस्सा थे। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। अपने ट्वीट में बटलर ने लिखा,
डेविड इंग्लिश के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख पहुंचा है। जीवन के महान पात्रों में से एक, अपने अद्भुत बनबरी फेस्टिवल के माध्यम से कुछ बेहतरीन अंग्रेजी क्रिकेटरों के साथ और निर्माता के साथ समय बिताना बहुत मजेदार है।
फाइनल मैच की बात की जाए तो इस मैच में बाबर आज़म की कप्तानी वाली टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 137 रनों का स्कोर खड़ा किया है। टीम की तरफ से सबसे ज़्यादा रन शान मसूद के बल्ले से निकले। उन्होंने 28 गेंद में 38 रनों की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं। एलेक्स हेल्स और फिल साल्ट पवेलियन लौट चुके हैं।