IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में अर्शदीप सिंह क्यों नहीं खेल रहे हैं?

New Zealand v India - 3rd T20
अर्शदीप सिंह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे

श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े में खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs SL) के पहले मैच से भारतीय टीम के घरेलू सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस मुकाबले के लिए भारत ने दो नए खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है लेकिन सभी को हैरानी तब हुई, जब कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने मुकाबले के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के उपलब्ध न होने की बात कही।

टॉस के दौरान, हार्दिक पांड्या ने कहा कि अर्शदीप गेम के लिए उपलब्ध नहीं थे। हालांकि, बीसीसीआई (BCCI) ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाज बीमारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाया है।

बीसीसीआई ने अपने ट्वीट में कहा,

अर्शदीप सिंह श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे क्योंकि वह अभी भी अपनी बीमारी से पूरी तरह से उबर नहीं पाए हैं।
Note - Arshdeep Singh wasn't available for selection for the 1st T20I against Sri Lanka since he has still not fully recovered from his illness.#INDvSL

अर्शदीप सिंह के उपलब्ध न होने का फायदा शिवम मावी को मिला और वह श्रीलंका के खिलाफ डेब्यू गेम खेल रहे हैं। मावी को हाल ही में आईपीएल ऑक्शन में 6 करोड़ की बड़ी कीमत में गुजरात टाइटंस ने खरीदा था, जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या हैं।

आईसीसी इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर 2022 के लिए अर्शदीप सिंह हुए हैं नॉमिनेट

आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर पिछले साल भारतीय टीम में जगह बनाने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे पर डेब्यू का मौका मिला था। इस गेंदबाज ने नई गेंद के साथ-साथ, अंतिम ओवरों में भी अपने आपको साबित किया। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में, इस गेंदबाज ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिज़वान को सस्ते में आउट करने का काम किया था। अर्शदीप ने मैच में 32 रन देकर 3 विकेट निकाले थे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया था। बाएं हाथ के गेंदबाज ने 21 टी20 मैचों में 8.17 के इकॉनमी से कुल 33 विकेट अपने नाम किये हैं। वहीं वनडे में तीन मुकाबले खेल चुके हैं लेकिन वहां अभी सफलता नहीं मिली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment