Why CSK might retain only 4 players ahead of IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन नियमों की घोषणा हाल ही में हो चुकी है और अब सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को रिटेन करने की माथापच्ची में लगी हुई हैं। इस बार अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेंशन या फिर RTM के माध्यम से रिटेन किया जा सकता है। हालांकि, ऐसा करने पर अधिकतम 5 कैप्ड और अधिकतम 2 अनकैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जा सकता है। जो टीम मेगा ऑक्शन से पहले 6 खिलाड़ी रिटेन करेगी, उसे आरटीएम का विकल्प नहीं मिलेगा। ऐसे में इस नियम से कई फ्रेंचाइजी को फायदा भी हो सकता है, जो अपने सभी मुख्य खिलाड़ियों को अगले सीजन के लिए बरकरार रखने में सक्षम हो पाएंगी। हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स शायद इस नियम का फायदा ना उठाए और वो सिर्फ 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन करे।
CSK क्यों कर सकती है सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन?
आप लोगों को हैरानी हो रही होगी कि आखिरी क्यों चेन्नई सुपर किंग्स 6 के बजाय सिर्फ 4 को ही रिटेन कर सकती है तो चलिए हम आपको बताते हैं। रिटेंशन के नए नियम के अनुसार अगर कोई टीम 5 कैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करती है तो उसे अपनी टोटल पर्स वैल्यू 120 करोड़ से 75 करोड़ रूपए खर्च करने होंगे, जिसमें पहले तीन रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों को क्रमशः 18 करोड़, 14 करोड़ और 11 करोड़ मिलेंगे। लेकिन अगर टीम चौथे और पांचवें स्थान पर भी कैप्ड खिलाड़ी रिटेन करती है तो फिर उसे इन दो खिलाड़ियों को क्रमशः 18 करोड़ और 14 करोड़ देने होंगे।
ऐसे में CSK शायद सिर्फ तीन कैप्ड खिलाड़ियों को ही रिटेन करे, जिसमें कप्तान रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना शामिल होंगे, जबकि एमएस धोनी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पांच साल से ज्यादा का समय खेले हुए हो गया, इसी वजह से वह नए नियम के तहत अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन हो सकते हैं और उनके लिए टीम को सिर्फ 4 करोड़ रूपए ही खर्च करने पड़ेंगे।
शिवम दुबे के लिए टीम करेगी RTM का इस्तेमाल!
ऐसे में तीन कैप्ड खिलाड़ी और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन करने पर चेन्नई सुपर किंग्स को 47 करोड़ रूपए ही खर्च करने पड़ेंगे और उसके पास 73 करोड़ की शेष पर्स वैल्यू होगी। वहीं, धाकड़ ऑलराउंडर शिवम दुबे को रिलीज कर मेगा ऑक्शन में उनके लिए आरटीएम का इस्तेमाल कर सकती है। आरटीएम से कोई भी टीम अपने द्वारा रिलीज किए हुए खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में दूसरी टीम के द्वारा खरीदे जाने के बावजूद वापस पाने का हक रखती है। दुबे के अलावा टीम अपने एक आरटीएम का इस्तेमाल किसी और खिलाड़ी के लिए कर सकती है।