IND vs AUS: दीपक चाहर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवां T20I क्यों नहीं खेल रहे हैं?

दीपक चाहर ने चौथे मुकाबले में हिस्सा लिया था
दीपक चाहर ने चौथे मुकाबले में हिस्सा लिया था

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs AUS) का पांचवां और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार फिर टॉस गंवा दिया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने पहले फील्डिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव किया और नाथन एलिस को क्रिस ग्रीन की जगह मौका मिला। वहीं, भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव की उम्मीद कम ही थी लेकिन सूर्यकुमार ने बताया कि आज के मैच में दीपक चाहर (Deepak Chahar) नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है, जो पिछला मैच नहीं खेले थे।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस हारने के बाद कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते। सूर्यकुमार ने टीम को दिए गए सन्देश का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने टीम से कुछ भी बदलने को नहीं कहा और जाकर लुत्फ़ उठाने की बात कही। जिस तरह से बल्लेबाज प्रदर्शन कर रहे हैं, बस उनको विश्वास रखने और डिलीवर करने को कहा।

दीपक चाहर आज क्यों नहीं खेल रहे हैं?

वहीं, टीम में बदलाव के बारे में भारतीय कप्तान ने कहा कि दीपक चाहर आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि मेडिकल इमरजेंसी की वजह से वह वापस घर गए हैं। वहीं उनके स्थान पर अर्शदीप सिंह आये हैं।

दीपक चाहर को स्क्वाड में मुकेश कुमार के ब्रेक लेने के बाद शामिल किया गया था, जो तीसरे T20I से पहले शादी करने के लिए गए थे। चाहर को रायपुर में खेले गए चौथे T20I में मौका मिला था, जिसमें उन्होंने चार ओवर में 44 रन देकर टिम डेविड और मैथ्यू शॉर्ट के रूप में दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी चुना गया है और उम्मीद जताई जा रही है कि वह जल्द ही खुलासा करेंगे कि किस वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज से घर लौटे हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now