Why Rishabh Pant banned: आईपीएल 2024 में अभी तक कई टीमों के कप्तान ऐसे रहे हैं, जिन पर स्लो ओवर रेट को लेकर बीसीसीआई की तरफ से कार्रवाई की जा चुकी है। हालाँकि, अभी तक दोषी पाई गई टीमों के कप्तानों पर धनराशि के रूप में ही जुर्माना लगाया जाता था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने स्लो ओवर रेट की गलती तीन बार कर दी और इसकी बड़ी कीमत कप्तान ऋषभ पंत को चुकानी पड़ी। डीसी के द्वारा स्लो ओवर रेट की तीसरी गलती के कारण पंत को 30 लाख रुपये के जुर्माने के साथ-साथ एक मैच से बैन भी कर दिया गया है।
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल के 17वें सीजन के 56वें मैच से पहले दो बार स्लो ओवर रेट की गलती कर रखी थी और फिर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम तीसरी बार दोषी पाई गई। इस वजह से बीसीसीआई ने कप्तान पंत को कड़ी सजा सुनाई और उनके साथ-साथ उस मैच में शामिल इम्पैक्ट प्लेयर्स सहित प्लेइंग XI के अन्य खिलाड़ियों पर 12 लाख रुपये या मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माने के रूप में लगाया गया है।
आपमें से कुछ लोगों को आईपीएल में स्लो ओवर रेट के नियम के बारे में सटीक जानकारी होगी लेकिन काफी लोग होंगे, जिन्हें शायद पूरी जानकारी ना हो। ऐसे में हम आपको इस नियम के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
जानिये आईपीएल में स्लो ओवर रेट का नियम
इंडियन प्रीमियर लीग में जब कोई टीम पहली बार निर्धारित समय पर ओवर नहीं पूरे कर पाती है तो उसके कप्तान पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है। वहीं, यह गलती दूसरी बार होती है तब कप्तान पर 24 लाख रुपये और प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ियों (इम्पैक्ट प्लेयर भी) पर 6 लाख या मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगता है।
दो बार गलती होने पर कप्तान पर बैन नहीं होता लेकिन अगर एक टीम द्वारा तीसरी बार स्लो ओवर रेट का मामला आता है तो फिर कप्तान पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाता है, साथ ही एक मैच से बैन भी कर दिया जाता है। इसके अलावा प्लेइंग XI के बाकी खिलाड़ियों (इम्पैक्ट प्लेयर भी) को भी 12 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 50%, जो भी कम हो, जुर्माने के रूप में देना होता है।