वर्ल्ड कप मुकाबलों में भारत से क्यों नहीं जीतता पाकिस्तान, आकिब जावेद ने बताई वजह

भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबला
भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मुकाबला

भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक वर्ल्ड कप में जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उन सबमें में भारतीय टीम को जीत मिली है। वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 7 मैच हुए हैं और उन सभी मैचों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। बेहतरीन टीम होने के बावजूद पाकिस्तान वर्ल्ड कप में भारत से हार जाता है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकिब जावेद ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि पाकिस्तान की टीम भारत से वर्ल्ड कप में क्यों नहीं जीतती है।

ये भी पढ़ें: माइकल होल्डिंग की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जानबूझकर नहीं हारा था भारत

पूर्व क्रिकेटर बासित अली के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान आकिब जावेद ने इसकी बड़ी वजह बताई है। आकिब जावेद ने कहा कि जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप में कोई मुकाबला होता है तो पाकिस्तानी टीम काफी उसको एक गेम से ज्यादा कुछ समझने लगती है। जब कोई आम मैच होता है तो हमारी टीम काफी आक्रामक होकर खेलती है, भले ही सामने कोई भी टीम क्यों ना हो।

2011 के वर्ल्ड कप का आकिब जावेद ने किया जिक्र

आकिब जावेद ने कहा कि 2011 के वर्ल्ड कप में जब भारत-पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला हुआ था तो उस वक्त मैं ड्रेसिंग रूम में ही था और मैंने देखा कि दुआएं काफी ज्यादा शुरु हो जाती हैं। खिलाड़ियों का माइंडसेट ही नॉर्मल नहीं रह जाता है। वो नॉर्मल मैच की तरह ना बॉलिंग करते हैं और ना ही बैटिंग करते हैं। जब आप ज्यादा सोचने लगते हो तो थोड़ा सा दबाव आते ही आपकी टीम बिखर जाती है, जैसा कि 1996 वर्ल्ड कप में हुआ था।

वर्ल्ड कप  2011
वर्ल्ड कप 2011

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने बताया, मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ दोहरे शतक के दौरान उनकी पत्नी क्यों इमोशनल हो गई थीं

आकिब जावेद ने कहा कि वर्ल्ड कप के अलावा जब हम भारत से शारजाह या अन्य दूसरी जगहों पर जीतते थे, तो उस वक्त हमारा माइंडसेट काफी अग्रेसिव होता था। हम ज्यादा सोचते नहीं थे और खेल को एक खेल की तरह समझकर काफी आक्रामक तरीके से खेलते थे। पिछले 15 सालों की अगर बात करें तो अब भारतीय टीम उस माइंडसेट से खेलती है, जिस तरह से 90 के दशक में पाकिस्तानी टीम खेलती थी। प्रेशर में आप तभी अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे जब आपका दिमाग एकदम सही से काम करेगा। पाकिस्तान टीम काफी दबाव में आ जाती है और अच्छी पोजिशन में होने के बावजूद मुकाबला गंवा देती है।

Quick Links