Sanju Samson on Rajasthan Royals Win : आईपीएल 2025 में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आसानी से हरा दिया। यह राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का आखिरी मैच था और उन्होंने बेहतरीन जीत हासिल की। सबसे दिलचस्प बात यह है कि राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में टारगेट का पीछा करते हुए जीत हासिल की। इसको लेकर कप्तान संजू सैमसन ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एक समय उनके मन में आया था कि पहले बैटिंग की जाए लेकिन उसके बाद उन्होंने सोचा कि टारगेट को चेज करेंगे और अपनी कमजोरी को छिपाएंगे नहीं।
दरअसल इस सीजन कई बार ऐसा हुआ है कि राजस्थान रॉयल्स की टीम टारगेट का पीछा करते हुए आखिर में आकर हार गई है। टीम की शुरुआत तो काफी अच्छी रहती है लेकिन आखिर में आकर वो फिनिश लाइन नहीं क्रॉस कर पाती थी। टीम ने कई जीते हुए मैच इसी तरह से गंवा दिए थे लेकिन चेन्नई के खिलाफ उन्होंने 188 के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया।
इस गेम में आप छिप नहीं सकते हैं - संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
इस मैच में मिली जीत के बाद काफी अच्छा लग रहा है। ईमानदारी से कहूं तो हम यही सोच रहे थे कि पहले बैटिंग करके स्कोर सेट किया जाए। लेकिन मैंने फैसला किया कि इस गेम में आप छिप नहीं सकते हैं। मैंने चुनौतियों का सामना करने का फैसला किया। हमारा गेंदबाजी लाइन अप काफी युवा है। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा की कमी हमें खल रही थी। हालांकि जिस तरह का टेंपरामेंट युवा गेंदबाजों ने दिखाया वो शानदार था।
आपको बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से आसानी से हरा दिया। इस तरह राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल के 18वें सीजन में अपने सफर का समापन किया। पहले खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम ने इस टारगेट को 17.1 ओवर में ही महज 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।