टी नटराजन आज सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL 2024 में क्यों नहीं खेल रहे हैं?

(Photo Courtesy: IPLt20.com)
(Photo Courtesy: IPLt20.com)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के आठवें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सनराइजर्स टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) आज के मुकाबले से बाहर हो गए हैं।

मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में टॉस के बाद टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टी नटराजन के आज के मुकाबले से बाहर होने की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि नटराजन को निगल की समस्या है, इसलिए वह मुकाबले में भाग नहीं ले पाएंगे। उनकी जगह टीम में जयदेव उनादकट को शामिल किया गया है।

टी नटराजन का मुकाबले से बाहर होना सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बड़ा झटका है। नटराजन कमाल की फॉर्म में चल रहे थे। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए हाई स्कोरिंग मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ नटराजन की कमी कितनी खलती है, यह तो हार्दिक पांड्या की टीम की बल्लेबाजी के समय ही पता चल पायेगा। पैट कमिंस की अगुवाली वाली टीम अब यही उम्मीद करेगी की उनकी जगह शामिल किए गए जयदेव उनादकट शानदार प्रदर्शन करें और हैदराबाद को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएं।

आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 का अपना पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला काफी रोमांचक हुआ था। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाए थे, जवाब में सनराइजर्स की टीम 204 रन ही बना सकी थी और 4 रनों से मैच हार गई थी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now