न्यूजीलैंड और भारत (NZ vs IND) के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में बारिश ने काफी प्रभावित किया है। पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था लेकिन दूसरे मुकाबले में राहत रही। हालाँकि, तीसरे टी20 में एक बार फिर बारिश ने प्रभाव डाला है और टॉस में देरी का कारण बनी है। भारतीय समयानुसार टॉस का समय सुबह 11:30 बजे था लेकिन इसमें देर हो चुकी है और ऐसा बारिश की वजह से हुआ है।
बीसीसीआई ने भी ट्वीट करते हुए टॉस में देरी की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
बारिश के कारण नेपियर में टॉस में देरी हुई है।
आपको बता दें कि सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है। दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने जबरदस्त खेल दिखाया था और न्यूजीलैंड को 65 रन के बड़े अंतर से हराया था। मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने शानदार खेल दिखाया था और 111 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी। बाद में, गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज संघर्ष करते नजर आये।
न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी करेंगे कप्तानी
नेपियर में खेले जाने वाले अंतिम टी20 में न्यूजीलैंड के नियमित कप्तान केन विलियमसन टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उनका एक मेडिकल अपॉइंटमेंट है और इसी वजह से वो इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में टिम साउदी टीम की कप्तानी करेंगे। इसके अलावा विलियमसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर मार्क चैपमैन को भी बुलाया गया है। विलियमसन के वनडे सीरीज से पहले टीम से जुड़ने की संभावना है।