IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में युजवेंद्र चहल क्यों नहीं खेल रहे हैं?

युजवेंद्र चहल पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा थे
युजवेंद्र चहल पहले वनडे मुकाबले का हिस्सा थे

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (IND vs SL) का दूसरा मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। हालाँकि, इस दौरान जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से टीम में दूसरे वनडे के लिए बदलाव के बारे में पूछा गया, तब उन्होंने जानकारी दी कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आज का मुकाबला नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि चहल ने पिछले मैच में डाइव लगाई थी और अभी तक उबर नहीं पाए हैं। चहल की जगह कुलदीप यादव आज का मुकाबला खेल रहे हैं।

वहीं बीसीसीआई ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि युजवेंद्र चहल चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे और अहम वजह भी बताई। उन्होंने ट्वीट में लिखा,

युजवेंद्र चहल दाएं कंधे में दर्द के कारण दूसरे वनडे में चयन के लिए अनुपलब्ध थे।

युजवेंद्र चहल को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला था लेकिन वह खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे। उन्होंने अपने दस ओवर में लगभग छह के इकॉनमी रेट से 58 रन खर्च किये थे और महज एक ही विकेट हासिल कर पाए थे। पिछले कुछ समय से चहल की गेंदबाजी उतनी प्रभावशाली नहीं रही है और फैंस ने भी कुलदीप यादव को मौका देने की मांग की थी।

वहीं, कुलदीप यादव ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला बांग्लादेश दौरे पर खेली गई तीन मैचों की सीरीज के दौरान खेला था। उन्हें तीसरे मैच में मौका मिला था जिसमे उन्होंने दस ओवर में 53 रन देकर एक सफलता हासिल की थी।

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव।

Quick Links

App download animated image Get the free App now