वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड टीम को दो बड़े झटके लग गए हैं। तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) और ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) इस मैच से बाहर हो गए हैं। इनकी जगह पर साकिब महमूद को शामिल किया गया है जो अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
मार्क वुड को एंटीगुआ टेस्ट मैच के दौरान ही चोट लग गई थी और इसी वजह से उनके पूरे सीरीज से बाहर होने की संभावना थी। नेट सेशन के दौरान मार्क वुड को एल्बो में शिकायत हुई थी। इसी वजह से उन्होंने एंटीगुआ टेस्ट मैच के पांचवें दिन के खेल में भी हिस्सा नहीं लिया था।
ओली रॉबिन्सन को भी टीम में नहीं किया गया शामिल
मार्क वुड के बाहर होने के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले के लिए ओली रॉबिन्सन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना थी। रॉबिन्सन पहले टेस्ट मैच तक फिट नहीं हो पाए थे। हालांकि अब उन्हें भी बाहर कर दिया गया है। वो अपनी इंजरी से वापसी कर चुके थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें शामिल नहीं किया गया है। टीम उनको लेकर ज्यादा रिस्क नहीं लेना चाहती है और आखिरी टेस्ट मैच तक के लिए बचाकर रखना चाहती है।
इन दोनों गेंदबाजों के बाहर होने के बाद अब क्रिस वोक्स और क्रेग ओवर्टन के ऊपर गेंदबाजी का जिम्मा होगा। वहीं साकिब महमूद अपने टेस्ट डेब्यू को यादगार बनाना चाहेंगे। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने उनकी काफी तारीफ की है।
आपको बता दें कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एंटीगुआ में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। ये मुकाबला पांचों दिन तक चला लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट नहीं आया। इसके बाद इंग्लैंड टीम को आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। ऐसे में टीम चाहेगी कि वो दूसरे मुकाबले को हर-हाल में जीतें और सीरीज में बढ़त बनाएं।