टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि अगर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का विकेट लेने का सिलसिला ऐसे ही बरकरार रहता है, तो वह 2023 विश्व कप में भारत (Indian Cricket Team) के पहले विकल्प के रूप में चयनित विशेषज्ञ गेंदबाज होंगे।
कुलदीप ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 8 ओवर में 25 रन देकर दो विकेट लिए थे। जबकि उन्होंने सीरीज में 3 मैचों में 3.21 की जबरदस्त इकॉनमी से 7 विकेट लिए।
कुलदीप रेस में युजवेंद्र चहल आगे निकल चुके हैं- आकाश चोपड़ा
अपने यूट्यूब चैनल पर सीरीज की समीक्षा करते हुए चोपड़ा ने दावा किया है कि कुलदीप यादव ने युजवेंद्र चहल से आगे भारत के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञ स्पिनर के रूप में अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। चोपड़ा ने कहा,
कुलदीप ने फिर से अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। वो विकेट ले रहें हैं और सही मायने में रेस में युजवेंद्र चहल से आगे हैं। जब भी उन्हें गेंद दी गई, वे विकेट लेने में सक्षम रहें।
इस पूर्व भारतीय ओपनर ने आगे कहा कि अगर कुलदीप लगातार ऐसा प्रदर्शन करते रहें तो, वो भारत के नंबर 1 स्पिनर बन जाएंगे। चोपड़ा ने कहा,
अगर कुलदीप यादव ऐसे ही विकेट लेते रहते हैं, तो कोई संदेह नहीं है कि वह भारत के नंबर 1 स्पिनर बन जाएंगे। रविंद्र जडेजा एक ऑलराउंडर हैं, अक्षर पटेल भी एक ऑलराउंडर बनेंगे, लेकिन कुलदीप यादव वह व्यक्ति हो सकते हैं जो पहले स्पिनर के रूप में बने रहें।
बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीज में तीनों मैचों में अंतिम एकादश में टीम प्रबंधन ने चहल की जगह कुलदीप को तरजीह दी और कुलदीप भी टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरे उतरे। भारत ने सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले को 200 रनों के बड़े अंतर से जीत कर श्रृंखला को 2–1 अपने नाम कर लिया।