WI vs IND - वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए चुनी गई भारतीय प्लेइंग इलेवन में पूर्व दिग्गज ने इन दो प्लेयर्स को नहीं किया शामिल

शार्दुल ठाकुर को हरभजन सिंह ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया
शार्दुल ठाकुर को हरभजन सिंह ने प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरु हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का चयन किया है। खास बात ये है कि हरभजन सिंह ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में दो प्रमुख ऑलराउंडर खिलाड़ियों अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को शामिल नहीं किया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। टीम इंडिया जीत के साथ WTC के अगले साइकल की शुरूआत करना चाहेगी। खिलाड़ी पिछले कई दिनों से इस सीरीज की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

हरभजन सिंह ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में ओपनर के तौर पर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल का चयन किया है। इसके अलावा उन्होंने यशस्वी जायसवाल को भी मौका दिया है और उन्हें तीसरे नंबर पर खिलाया है। इसके बाद विराट कोहली को उन्होंने चौथे पायदान पर रखा है और अजिंक्य रहाणे को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए चयन किया है।

विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर हरभजन सिंह ने केएस भरत को जगह दी है। वहीं दो स्पिनर्स के रूप में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का चयन किया है। तेज गेंदबाजों के तौर पर हरभजन ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार का चयन किया है। उन्होंने कहा कि मुकेश कुमार ने रणजी ट्रॉफी में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इसी वजह से पहले टेस्ट मुकाबले के लिए वो उन्हें अपने प्लेइंग इलेवन में जगह देंगे।

पहले टेस्ट मैच के लिए हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार।

Quick Links

App download animated image Get the free App now