WI vs IND : तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल की गेंदबाजी को लेकर आई बड़ी प्रतिक्रिया, दिग्गज ने उठाये सवाल 

भारत के पास ऐसे बल्लेबाजों की कमी जो गेंदबाजी भी कर सकें: जाफर (PC: AP Photos)
भारत के पास ऐसे बल्लेबाजों की कमी जो गेंदबाजी भी कर सकें: जाफर (PC: AP Photos)

पूर्व भारतीय ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने तिलक वर्मा (Tilak Varma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की गेंदबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जाफर ने कहा है कि तिलक और जायसवाल दोनों ही अभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने के लायक नहीं हैं।

तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज (WI vs IND 2023) के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में गेंदबाजी की थी। वर्मा ने जहां दो ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया था, वहीं जायसवाल ने एक ओवर में बिना कोई विकेट लिए 11 रन खर्च किए थे।

दोनों खिलाड़ी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी के काबिल नहीं - वसीम जाफर

ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि दोनों युवा खिलाड़ी फिलहाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी के लायक नहीं हैं और उन्हें थोड़ा इंतजार करना चाहिए। जाफर ने कहा,

मेरे नजरिये से वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हैं। मुझे लगता है कि तिलक कर सकते हैं क्योंकि मैंने उन्हें थोड़ी गेंदबाजी करते हुए देखा है। लेकिन जायसवाल अभी आपको और इंतजार करना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास अब भी ऐसे बल्लेबाजों की कमी है, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर सकें। दाएं हाथ के पूर्व खिलाड़ी ने कहा,

वे उन्हें नेट्स में ज्यादा गेंदबाजी करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, और जब वे घरेलू क्रिकेट में वापस आते हैं, तो आप उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखेंगे, और उन्हें करनी चाहिए क्योंकि भारत के पास स्पष्ट रूप से कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं, जो थोड़ी बहुत गेंदबाजी भी कर सकता हो।

जाफर ने इस बात का भी उल्लेख किया कि कई बल्लेबाज जो कुछ ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, उन्हें IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के कारण तैयार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा,

वे लोग जो एक या दो ओवर के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं, उन्हें शायद IPL में गेंदबाजी का मौका नहीं मिलता है क्योंकि आपके पास मैच में एक विशेषज्ञ खिलाड़ी आने को तैयार रहता है। वे लोग तैयार नहीं किए जाएंगे। इसी कारण हमने IPL में यशस्वी जायसवाल या तिलक वर्मा को गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा। यह अच्छी बात नहीं है क्योंकि ऐसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं होता है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now