WI vs IND: दूसरे वनडे का प्रीव्यू, संभावित एकादश, पिच और मौसम की जानकारी

भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है (Courtesy: BCCI Twitter)
भारत के पास सीरीज जीतने का मौका है (Courtesy: BCCI Twitter)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार को बारबाडोस में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए स्थिति अलग है। पहले मैच में जीत के बाद भारतीय टीम सीरीज में आगे है और इस मैच में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी। वेस्टइंडीज के लिए करो या मरो वाली स्थिति है। इस मुकाबले में हार का मतलब सीरीज गंवाना है। मेजबान टीम का पूरा प्रयास रहेगा कि इस मैच में जीत के साथ सीरीज में खुद को बरकरार रखे।

पिछले मैच में दोनों टीमों की तरफ से गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। भारत के लिए कुलदीप यादव और रविन्द्र जडेजा ने 7 विकेट झटके थे। ईशान किशन अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं। टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट से रन आने की उम्मीद की जा सकती है। वेस्टइंडीज का प्रयास भी बैटिंग में बेहतर करना होगा। हालांकि इस मैच में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। वेस्टइंडीज को अतिरिक्त प्रयास करना पड़ेगा।

संभावित एकादश

West Indies

ब्रैंडन किंग, एलिक अथान्ज, शाई होप (कप्तान), केसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रेक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।

India

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

पिच और मौसम की जानकारी

बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में पिच स्पिन फ्रेंडली हो सकती है। पिछले मैच में भी ऐसा ही देखने को मिला था। टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया जा सकता है। मौसम की बात की जाए तो बारिश के आसार हैं। मैच के बीच में बरसात हो सकती है।

मैच का सीधा प्रसारण

भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजे से यह मैच शुरू होगा। जियो सिनेमा एप्लिकेशन और वेबसाइट पर यह मैच लाइव देखा जा सकता है। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by निरंजन
Be the first one to comment