पहले टी20 मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में आज गयाना में खेलेगी। वेस्टइंडीज की टीम के हौसले बुलंद दिखाई दे रहे हैं। सीरीज में बढ़त होने की वजह से वेस्टइंडीज ताकत के साथ मैदान पर उतरेगी। दूसरी तरफ टीम इंडिया घायल शेर की तरह आकर वार करने का प्रयास करेगी। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है। हालांकि टीम इंडिया मजबूत है लेकिन खिलाड़ियों को एकजुट होक खेलना होगा।
भारतीय टीम की बैटिंग लाइनअप पिछले मैच में कुछ खास नहीं कर पाई थी। इस मैच में भारतीय टीम को बेहतर खेल का प्रदर्शन करना पड़ेगा। देखना होगा कि वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की रणनीति इस बार कैसी रहेगी। गयाना में अलग पिच और अलग माहौल होगा। बल्लेबाज जितना ज्यादा स्कोर करेंगे, उससे गेंदबाजों को अपनी करामात दिखाने का मौका मिलेगा। इस मैच में फेवरेट वेस्टइंडीज है।
संभावित एकादश
West Indies
वेस्टइंडीज: काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय।
India
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
शुरुआती में पिच से स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलने के आसार हैं और बाद में यह धीमी होती चली जाएगी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जा सकती है। मौसम की बात की जाए तो बारिश के आसार हैं लेकिन मैच के दौरान शायद ऐसा नहीं होगा। मुकाबले के दौरान शायद बारिश का खलल देखने को नहीं मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 8 बजे से मैच शुरू होगा। इसे डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा के एप्लीकेशन और वेबसाईट पर यह मुकाबला देखा जा सकता है। सभी प्लेटफॉर्म्स पर मैच फ्री में देखा जा सकेगा।