पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बार फिर से भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के लिए तैयार है। गुरुवार को टीम इंडिया त्रिनिदाद में विंडीज के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। भारतीय टीम ने पिछले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था।
टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने धाकड़ फॉर्म दिखाई है। इस मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। भारतीय टीम की मजबूत बैटिंग लाइनअप से निपटने के लिए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को असाधारण प्रदर्शन करने की आवश्यकता होगी।यह कार्य इतना आसान नहीं होगा।
एशेज में ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है, तो टेस्ट रैंकिंग में भारत को खतरा होगा। ऐसे में इस मैच में जीत दर्ज करना टीम इंडिया का लक्ष्य रहेगा। वेस्टइंडीज का प्रयास रहेगा कि घरेलू सरजमीं पर इस मैच को जीत कर सीरीज ड्रॉ कराई जाए। इस मुकाबले में भारतीय टीम का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है।
संभावित एकादश
West Indies
क्रैग ब्रैथवेट, तेजनारायण चंद्रपॉल, किर्क मैकेंजी, एलिक अथान्जे, जर्मेन ब्लैकवुड, जोशुआ डा सिल्वा, जेसन होल्डर, केविन सिंक्लेयर/रहकीम कॉर्नवाल, अल्ज़ारी जोसेफ, कीमार रोच, शैनन गेब्रियल।
India
रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविन्द्र जडेजा, इशान किशन, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर/नवदीप सैनी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।
पिच और मौसम की जानकारी
पिच की बात की जाए तो इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होगा लेकिन मैच आगे बढ़ने के साथ ही पिच भी धीमी होती चली जाएगी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय सही कहा जा सकता है। मौसम की बात की जाए तो आसमान में बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में कुछ मौकों पर बारिश हो सकती है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर मुकाबला शुरू होगा। इसे जियो सिनेमा एप्लीकेशन और वेब पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।