3 सबसे कम स्कोर जो वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 में बनाये हैं 

Neeraj
3 सबसे छोटे टोटल जो वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 में बनाये हैं
3 सबसे छोटे टोटल जो वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ टी20 में बनाये हैं

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) की गिनती विश्व की दो बड़ी टीमों के रूप में होती है। टी20 प्रारूप में जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तब रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिलते हैं। भारत ने अभी हाल में ही वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 के अंतर से हराकर सीरीज अपने नाम की है। दोनों टीमों के बीच हुए टी20 मुकाबलों के रिकॉर्ड को देखकर पता चलता है कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team) हमेशा से विंडीज टीम के ऊपर हावी रही है।

इन दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारत ने 17 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि कैरेबियाई टीम 7 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला। इस आर्टिकल में हम उन 3 टी20 मैचों की बात करेंगे जिनमें वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर बनाया है।

इन तीन मैचों में वेस्टइंडीज ने टी20 में भारत के विरुद्ध सबसे कम स्कोर बनाया है

#3 100 रन (लॉडरहिल, 2022)

शिमरोन हेटमायर (Image - Espn)
शिमरोन हेटमायर (Image - Espn)

हाल में ही भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था जहाँ दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। सीरीज का अंतिम मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 188 रन बनाये थे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम के बल्लेबाजों की ओर से खराब प्रदर्शन देखने को मिला। टीम के कई बल्लेबाजअपना खाता भी नहीं खोल पाए और पूरी टीम 15.4 ओवरों में 100 रनों पर सिमट गई। भारत ने इस मैच को 88 रनों से जीता था।

#2 98/4 रन (लॉडरहिल, 2019)

रोवमेन पॉवेल (Image - Espn)
रोवमेन पॉवेल (Image - Espn)

अगस्त 2019 में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय टीम ने 22 रनों से जीत हासिल की थी। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (67) की शानदार पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 167/5 का स्कोर खड़ा किया।

मैच की दूसरी इनिंग के दौरान बारिश का खलल पड़ने की वजह से डकवर्थ लुईस नियम के तहत वेस्टइंडीज को 15.3 ओवरों में 121 रनों का टारगेट चेज करने को मिला। लेकिन 15.3 ओवर खेलने के बाद विंडीज टीम 4 विकेट गंवा कर 98 रन ही बना पाई।

#1 95/9 (लॉडरहिल, 2019)

एविन लुईस (Image - Espn)
एविन लुईस (Image - Espn)

वेस्टइंडीज का भारत के खिलाफ टी20 में बनाया गया सबसे कम स्कोर 95 है, जो उन्होंने 3 अगस्त 2019 में लॉडरहिल खेलते हुए बनाया था। मैच में मेजबानों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट गंवा कर 95 रन बनाये थे। जवाब में इस टारगेट को भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया था।

Quick Links