3 प्रमुख कारणों से केएल राहुल का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज मिस करना उनके लिए एक बड़ा झटका हो सकता है 

मैच से पहले एक्सरसाइज करते केएल राहुल
मैच से पहले एक्सरसाइज करते केएल राहुल

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ना सिर्फ मौजूदा वक्त में भारत के लिए जरूरी हैं बल्कि आने वाले समय में राहुल भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे साबित हो सकते हैं। पिछले कुछ समय से चोट के कारण राष्ट्रीय टीम से बाहर चल रहे राहुल को वेस्टइंडीज के खिलाफ T20I सीरीज खेलना बहुत अहम है क्योंकि आने वाले T20I विश्व कप के लिए उनका न सिर्फ फिट होना बल्कि फॉर्म में भी होना भी बहुत जरूरी है।

केएल राहुल एनसीएए में अपनी रिकवरी कर रहे थे लेकिन इसी दौरान वह कोविड-19 की चपेट में आ गए और अब कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

ऐसे में अगर राहुल बाहर होते हैं तो यह एक बड़ा झटका होगा। ऐसा हम क्यों कह रहे हैं, उसके लिए हम 3 प्रमुख कारणों का जिक्र करने जा रहे हैं।

3 प्रमुख कारणों से केएल राहुल का वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज मिस करना उनके लिए एक बड़ा झटका हो सकता है

#3 लम्बी अवधि के लिए मैदान से दूर

मैच के दौरान शतक लगाकर दर्शकों का अभिवादन करते केएल राहुल
मैच के दौरान शतक लगाकर दर्शकों का अभिवादन करते केएल राहुल

एक खिलाड़ी का खेल और उसकी फॉर्म तभी बरकरार रहती हैं जब वो लगातार अपने खेल में एक्टिव रहता है। राहुल के तकनीक और उनके खेलने के तरीकों से भारतीय क्रिकेट हमेशा प्रभावित रहता है और क्रिकेट में उनके आंकड़े भी हमेशा से लाजवाब रहे हैं। ऐसे में उनका खेल से ज्यादा दिन तक दूर रहना उनके फॉर्म में बदलाव ला सकता है।

आने वाले विश्व कप के लिए राहुल का फॉर्म में रहना बहुत जरूरी है। राहुल की फिटनेस और चोट हमेशा से सवालों के घेरे में रही है। उन्होंने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था मगर उसके बाद उन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है।

#2 फिटनेस पर सवालिया निशान

मैच से पहले रनिंग करते बल्लेबाज केएल राहुल
मैच से पहले रनिंग करते बल्लेबाज केएल राहुल

बहुत से ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिनका शानदार करियर चोट की वजह से खत्म हो गया। राहुल का लगातार चोट के कारण टीम से बाहर रहना उनके करियर को खतरे में डाल सकता है। उनका लगातार फिट न रहना फिट रहने वाले खिलाड़ियों के लिए एक सुनहरा मौका है। राहुल की फिटनेस उनके खेल और तकनीक पर हावी हो रही है।

अच्छी तकनीक और अच्छी फॉर्म तभी मैच विनिंग पारियों में तब्दील हो सकती है जब अच्छी फिटनेस भी खिलाड़ी का साथ दे। देखना ये होगा की आने वाले विश्व कप से पहले राहुल फिट होकर खुद को साबित कर पाते हैं या नहीं।

#1 टीम में जगह पक्की करना मुश्किल

T-20 विश्व कप के टीम में जगह बना पाना राहुल के लिए मुश्किल हो सकता है
T-20 विश्व कप के टीम में जगह बना पाना राहुल के लिए मुश्किल हो सकता है

मौजूदा भारतीय टीम में ओपनर्स की भरमार है और लगातार आने वाले नए खिलाड़ी अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में राहुल के लिए आने वाले विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करना थोड़ा मुश्किल साबित हो सकता है।

भले ही विश्वकप के लिए राहुल चयनकर्ताओं को पहली पसंद हों मगर उनका लगातार टीम से बाहर रहना नए खिलाड़ियों के बारे में चयनकर्ताओं को सोचने में मजबूर कर सकता है। इशान किशन T20I में ओपनर के लिए प्रबल दावेदारी पेश कर रहे हैं, ऐसे में अगर राहुल अगर कुछ और समय तक बाहर रहते हैं तो किशन उनकी जगह लेने के एक प्रबल दावेदार बन सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now