वेस्टइंडीज के कप्तान शाई होप (Shai Hope) ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली करारी शिकस्त को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इस पिच पर 350 के टार्गेट को हासिल किया जा सकता था। शाई होप के मुताबिक वेस्टइंडीज के अंदर निरंतरता की काफी कमी है और इस पर ध्यान देना होगा।
वेस्टइंडीज को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में 200 रनों से बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा। भारत ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 351/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की तरफ से एलिक अथानजे ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। इसके अलावा गुडाकेश मोटी ने 39 और अल्जारी जोसेफ ने 36 रन बनाए। इसके अलावा बाकी बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे।
हम किसी-किसी दिन जागते हैं और बेस्ट टीम की तरह खेलते हैं - शाई होप
मैच के बाद शाई होप ने वेस्टइंडीज टीम को मिली करारी शिकस्त को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
इस विकेट पर 350 का टार्गेट हासिल किया जा सकता था लेकिन आज हमारा दिन नहीं था। जब भी आप खेलते हैं तो आपको अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए कि आप जीत सकते हैं। मैं इस बात पर लगातार जोर देता रहता हूं। आपके एट्टीट्यूड में निरंतरता होनी चाहिए, ताकि आप एकजुट होकर खेलें और जीत हासिल करें। किसी-किसी दिन हम जाग जाते हैं और दुनिया की बेस्ट टीम की तरह खेलते हैं और किसी दिन बुरी तरह हार जाते हैं।
आपको बता दें कि दूसरे वनडे में भारतीय टीम को वेस्टइंडीज ने शर्मनाक तरीके से हराया था और इसके लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी। हालांकि तीसरे वनडे में टीम एक बार फिर पूरी तरह से बिखर गई। वेस्टइंडीज की ना तो गेंदबाजी चली, ना ही फील्डिंग और ना ही बैटिंग चली।