भारत और वेस्टइंडीज के बीच अंतिम वनडे मैच त्रिनिदाद में मंगलवार को खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच में करो या मरो वाली स्थिति है। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में एक जीत दर्ज करते हुए सीरीज पर कब्जा जमाने का प्रयास दोनों टीमों का रहेगा। टीम इंडिया में इस बार बदलाव होंगे। पिछले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े नाम नहीं खेले रहे। उनको रेस्ट दिया गया था। इस बार मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ टीम मैदान पर उतरेगी।
भारत के लिए ईशान किशन ने बेहतरीन फॉर्म दर्शाई है। टीम इंडिया के लिए पिछले दोनों मैचों में ही ईशान किशन ने फिफ्टी जमाई है। देखना होगा कि इस मैच में अन्य बल्लेबाज क्या करते हैं। बल्लेबाजों के रन आने काफी जरूरी हैं। वेस्टइंडीज की टीम से शाई होप काफी बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं। उन्होंने पिछले मैच में फिफ्टी जड़ी थी। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद की जा सकती है।
संभावित एकादश
West Indies
ब्रेंडन किंग, एलिक अथानजे, शाई होप (कप्तान), केसी कार्टी, शिमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, डोमिनिक ड्रैक्स, यानिक कारिया, गुडाकेश मोती, जेडन सील्स।
India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
पिछले मैच की तरह इस बार पिच स्पिनरों के लिए मददगार हो सकती है। बल्लेबाज टिककर खेलते हुए यहाँ सम्मानजनक स्कोर कर सकते हैं। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की जा सकती है। मैच के दौरान बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। 50 फीसदी आसार बारिश के हैं। ऐसे में मैच प्रभावित हो सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार शाम बजे से यह मैच शुरू होगा। इसे जियो सिनेमा की वेबसाईट और एप्लीकेशन पर फ्री देखा जा सकता है। डीडी स्पोर्ट्स पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा। इन प्लेटफॉर्म्स पर मैच फ्री में देखा जा सकता है।