फ्लोरिडा में भारतीय टीम के लिए वेस्टइंडीज (WI vs IND) के सामने एक बार फिर से करो या मरो वाली स्थिति है। गयाना में खेले गए पिछले टी20 मैच में जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने खुद को सीरीज में बरकरार रखा था। ऐसे में अब चौथे मैच में अगर वेस्टइंडीज जीत जाती है, तो सीरीज उनकी हो जाएगी। टीम इंडिया के लिए हर हाल में मैच जीतना जरूरी है। भारतीय टीम ऐसा करने में सक्षम है और किसी को इस बात पर कोई शक नहीं है।
भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल फ्लॉप रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा का बल्ला इस बार भी चलने की उम्मीद की जा सकती है। इस मुकाबले में रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। बोर्ड पर रन होने से ही गेंदबाज कुछ अच्छा कर पाते हैं। भारतीय टीम किसी भी तरह की गलती इस मुकाबले में नहीं करना चाहेगी। यूएसए के दर्शकों को भी एक मनोरंजक गेम मिलने की उम्मीद है।
संभावित एकादश
West Indies
ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज़, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैकॉय।
India
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
फ्लोरिडा में पिच बैटिंग करने के लिए अच्छी होगी। पहले भी इस पिच पर रन बनते देखे गए हैं। मैदान भी ज्यादा बड़ा नहीं है। ऐसे में टॉस जीतकर पहले बड़ा स्कोर करना होगा। कोई भी लक्ष्य यहाँ हासिल किया जा सकता है। बारिश जैसे आसार नहीं होंगे। फैन्स को पूरा मैच देखने को मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार इस मैच का सीधा प्रसारण रात 8 बजे से डीडी स्पोर्ट्स पर होगा। मैच को जियो सिनेमा वेबसाईट और एप्लीकेशन पर भी देखा जा सकता है। सभी प्लेटफॉर्म्स पर मुकाबला फ्री में देखा जा सकेगा।