भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मुकाबला टीम इंडिया का खाते में गया। भारतीय टीम ने 9 विकेट के बड़े अंतर से मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली। अब सीरीज का अंतिम मैच ही विजेता तय करेगा। विंडीज ने पहले दो मैच लगातार जीते और इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार जीत दर्ज की। ऐसे में अंतिम मुकाबला निर्णायक हो गया। खास बात यह है कि अंतिम मैच रविवार को ही है। दो मैच लगाते रखे गए हैं। फ्लोरिडा में ही यह मैच खेला जाना है।
टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों बेहतरीन दिख रही है। पिछले दो मैचों में वेस्टइंडीज की टीम इस मामले में फीकी रही है। वेस्टइंडीज को इस क्षेत्र में सुधार करने की आवश्यकता होगी। टीमों की बात की जाए, तो शायद दोनों टीमों में बदलाव नहीं होगा। भारतीय टीम जीत का कॉम्बिनेशन लेकर जाएगी और वेस्टइंडीज निर्णायक मैच में छेड़छाड़ से बचने का प्रयास करेगी। जीत उसी की होगी, जिसके खेल में दम होगा।
संभावित एकादश
West Indies
काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, शाई होप, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, ओबेड मैकॉय।
India
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल , सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
शनिवार को खेले गए चौथे मैच में पिच बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी थी। टीम इंडिया ने मैच 9 विकेट से जीता था। ऐसे में इस बार भी पिच बेहतर मिलने की उम्मीद की जा सकती है। चेज करने का निर्णय सही रहेगा। बारिश की संभावना नहीं होगी और एक पूर्ण मैच देखने को मिलेगा।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मैच रात 8 बजे शुरू होगा। इसे डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर यह मैच जियो सिनेमा के एप्लीकेशन और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।