भारत के नए कप्तान ने चुनी बल्लेबाजी, दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव 

हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी कर रहे हैं
हार्दिक पांड्या भारत की कप्तानी कर रहे हैं

फ्लोरिडा में खेले जा रहे पांचवें टी20 मुकाबले (WI vs IND) में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मुकाबले में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। इसी वजह से टीम की कमान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) संभालेंगे। टॉस जीतकर पांड्या ने कहा कि हम बल्लेबाजी करना चाहते हैं। हमने देखा कि कल कैसे विकेट धीमा हुआ। हम नए विकेट पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं। ऐसा लग रहा कि हम मियामी में नहीं खेल रहे हैं। 99 फीसदी फैंस भारत को सपोर्ट कर रहे हैं। हमने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कुछ मानक तय किए हैं। हमें वहां जाकर अपना कौशल दिखाने की जरूरत है।

भारत की टीम में चार बदलाव हैं। इशान किशन और कुलदीप यादव को पहली बार सीरीज में मौका मिला है।

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे लेकिन यह ठीक है। हमारे पास चार बदलाव हैं। ब्रूक्स, वॉल्श, ओडियन स्मिथ और कीमो पॉल आए हैं। हमें वर्ल्ड कप की तैयारी करनी होगी। यह एक नया ग्रुप है और भारत भी एक बेहतरीन टीम है। सेंट किट्स में वेन्यू छोटा था और इसलिए वॉल्श को शामिल नहीं किया गया था। लेकिन हम जानते हैं कि जब हमें स्पिन विकल्प की जरूरत होती है तो हमारे पास वह होते हैं।

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): इशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): शमराह ब्रूक्स, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (कप्तान ), डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, कीमो पॉल, डोमिनिक ड्रेक्स, ओबेद मैकॉय, हेडन वॉल्श, रोवमैन पॉवेल।

Quick Links