भारत के खिलाफ त्रिनिदाद में होने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले (WI vs IND) के लिए पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने वेस्टइंडीज को एक अहम सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अगर कैरेबियाई टीम को भारत से मुकाबला करना है तो फिर उन्हें ग्रीन पिच तैयार करना चाहिए। इसके बाद आप भारत की गेंदबाजी पर दबाव डाल सकते हैं।
भारतीय टीम ने पहले टेस्ट मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम को एक पारी और 141 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया था। अब त्रिनिदाद में दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाने वाला है। अगर वेस्टइंडीज को सीरीज में हार से बचना है तो फिर उन्हें ये मुकाबला हर-हाल में जीतना होगा। हालांकि टीम इंडिया के बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए ये मुकाबला उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है।
भारत को चुनौती देने के लिए पिच में करना होगा बदलाव - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा के मुताबिक वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच के लिए ग्रीन पिच तैयार करना चाहिए। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
क्या वेस्टइंडीज की टीम भारत के सामने चुनौती पेश कर सकती है। अगर आपको ये काम करना है तो फिर पिच में बदलाव करना होगा। अगर आप डोमिनिका जैसी पिच देंगे तो फिर भूल जाइए कि आप भारत को चुनौती दे सकते हैं। पहली बात तो ये कि हमारे स्पिनर वर्ल्ड क्लास हैं और दूसरी बात ये कि हमारे बल्लेबाज आपकी स्पिन को काफी अच्छी तरह से खेलेंगे। तीसरी बात ये कि आपके बल्लेबाज स्पिन को उतना अच्छा नहीं खेल पाते हैं जितना अच्छा फास्ट बॉलर्स को खेलते हैं। अगर आप त्रिनिदाद में थोड़ी हरी पिच देते हैं और घास छोड़ते हैं तो फिर ये थोड़ा धीमा रहेगा। बाउंसी पिच की उम्मीद मत कीजिए लेकिन तेज गेंदबाजों के लिए थोड़ा ज्यादा दबाव रहेगा। इससे आप अभी अनुभवहीन भारतीय फास्ट बॉलिंग पर थोड़ा दबाव डाल सकते हैं।