"लॉर्ड ठाकुर के पास कुछ शक्तियां हैं" - वेस्टइंडीज के सेट बल्लेबाजों का विकेट लेने वाले शार्दुल ठाकुर के लिए आई प्रतिक्रिया 

शार्दुल ठाकुर ने दो अहम विकेट लेकर भारत की वापसी करवाई थी
शार्दुल ठाकुर ने दो अहम विकेट लेकर भारत की वापसी करवाई थी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ़ स्पेन में एक बेहद रोमांचक मुकाबला (WI vs IND) देखने को मिला, जिसमें मेहमान टीम ने 3 रन से बाजी मारी। इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम के पहला विकेट खोने के बाद, टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे। काइल मेयर्स (75) और शामराह ब्रूक्स (46) की जोड़ी शतकीय साझेदारी करते हुए मजबूती से आगे बढ़ रही थी लेकिन शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने दोनों ही बल्लेबाजों को चलता किया और भारत को मैच में वापस लाये।

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने पहले मुकाबले में कुल आठ ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान 54 रन खर्च करते हुए कैरेबियाई टीम के दो सेट बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।

अपने यूट्यूब चैनल पर भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए, आकाश चोपड़ा ने शार्दुल ठाकुर की विकेट लेने की क्षमता को लेकर कहा,

लॉर्ड ठाकुर के पास कुछ शक्तियां हैं कि वह विकेट लेते हैं। शामराह ब्रूक्स और काइल मेयर्स के बीच साझेदारी हुई थी। लेकिन फिर आपको एक नहीं बल्कि दो विकेट मिले, और वो विकेट कौन लेता है, कौन ब्रूक्स और मेयर्स को आउट करता है - लॉर्ड ठाकुर। क्या वे विकेट उन गेंदों पर गिरे जो विकेट के लायक थी, शायद ऐसा मामला नहीं हो सकता है।
youtube-cover

शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट लेकर विपक्षी टीम को चोट पहुंचाई - आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने उल्लेख किया किया कि शार्दुल ठाकुर ने अपने स्पेल के पूरे ओवर भी नहीं समाप्त किये थे लेकिन फिर भी उनके द्वारा दिए गए झटकों ने विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा चोट पहुंचाई। उन्होंने कहा,

शार्दुल ने जिन गेंदों पर विकेट लिए, उनमें से एक एक थोड़ा वाइड थी और दूसरे थोड़ा छोटी थी। शिखर धवन ने उन्हें इस मैच में ओवरों का पूरा कोटा नहीं दिया, उन्हें रोक दिया गया क्योंकि वह बहुत महंगे साबित हो रहे थे और ऐसा नहीं लग रहा था कि वह विकेट लेंगे, लेकिन शार्दुल ने विपक्ष के दिल पर चोट पहुंचाई।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now