अर्शदीप सिंह भविष्य में टी20 के नंबर वन गेंदबाज होंगे, उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया जाए - पूर्व बल्लेबाज का बयान

अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है
अर्शदीप सिंह ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अर्शदीप भविष्य में टी20 के नंबर एक गेंदबाज होंगे। साथ ही उन्होंने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी और वर्तमान में भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा से गुजारिश की है कि वो अर्शदीप सिंह का चयन टी20 वर्ल्ड कप टीम में जरूर करें।

अर्शदीप सिंह ने जबसे टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू किया है तबसे वो लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। वेस्टइंडीज टूर पर भी अपनी बॉलिंग से उन्होंने सबको काफी प्रभावित किया है। अर्शदीप ने त्रिनिदाद में खेले गए मुकाबले में चार ओवर का स्पेल किया था और महज 24 रन खर्च करते हुए दो सफलताएं अपने नाम की थी। इसके बाद सेंट किट्स में खेले गए दूसरे मैच में उन्होंने डेथ ओवर्स में कमाल का प्रदर्शन किया और मैच को अंतिम ओवर तक पहुँचाया। आखिरी ओवरों में कैरेबियाई टीम को जीत के लिए 31 रन की दरकार थी। युवा तेज गेंदबाज ने पारी के 17वें और 19वें ओवर में क्रमशः चार और छह रन दिए।

अर्शदीप सिंह नंबर वन गेंदबाज बनेंगे - कृष्णमाचारी श्रीकांत

अर्शदीप की गेंदबाजी से कृष्णमाचारी श्रीकांत काफी प्रभावित हैं और कहा है कि एक दिन वो दुनिया के नंबर एक टी20 गेंदबाज बनेंगे। उन्होंने फैनकोड पर बातचीत के दौरान कहा,

अर्शदीप फ्यूचर में टी20 के नंबर वन गेंदबाज होंगे। वो काफी जबरदस्त बॉलर हैं। वो टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा होंगे। कम ऑन चेतन उन्हें भी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल कर लो।

आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाई थी और इसके बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा है। वो लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं।

Quick Links