भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ की प्रशंसा करते हुए दिनेश कार्तिक ने दिया बड़ा बयान 

दिनेश कार्तिक ने सकारात्मक टीम माहौल के लिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की सराहना की है
दिनेश कार्तिक ने सकारात्मक टीम माहौल के लिए रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की सराहना की है

अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भारतीय टीम के सकरात्मक माहौल के लिए टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सराहना की है। कार्तिक के मुताबिक टीम का माहौल ऐसा है, जहाँ सफलता और असफलता में एक जैसा ही व्यवहार किया जाता है।

फिनिशर के तौर पर वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक ने अपनी स्किल का बखूबी परिचय दिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ 19 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाइटे हुए भारतीय पारी का शानदार अंत किया। कार्तिक की पारी की मदद से भारत ने 191 रनों का लक्ष्य रखा और बाद में 68 रनों से जीत भी दर्ज की।

bcci.tv पर कार्तिक से रविचंद्रन अश्विन ने पूछा कि वर्तमान भारतीय सेटअप उनके द्वारा अतीत में खेले गए सेटअप से कैसे अलग है। जवाब देते हुए अनुभवी खिलाड़ी ने कहा,

यह भारतीय टीम बहुत अलग है (पिछली टीमों की तुलना में)। मैं वास्तव में इस सेटअप का आनंद ले रहा हूं। कोच और कप्तान के मामले में जिस तरह की शांति नजर आ रही है, उसका काफी श्रेय उन दोनों को जाता है। उन्होंने एक ऐसा माहौल तैयार किया है, जहां वे काफी अच्छे तरीके से असफलता से निपट रहे हैं।

तमिलनाडु के बल्लेबाज ने कहा कि खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है ताकि वे क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने आगे कहा,

वे बोर्ड में ऐसे लोगों को भी ला रहे हैं जो खिलाड़ियों को खुद बनने की कोशिश करने में मदद कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा था जो पहले गायब हो सकता था। कई बार जब मैंने अच्छा नहीं किया, तब भी मुझे लगा कि मेरे साथ व्यवहार में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ड्रेसिंग रूम का माहौल बहुत ही शांत और अच्छा है।

अंतिम लक्ष्य वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है - दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने स्वीकार किया कि अंतिम और मुख्य लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा करना है। उन्होंने कहा,

यह एक यात्रा है। आप (अश्विन) भी कई टीमों का हिस्सा रहे हैं। मुझे यकीन है कि आप भी अंतर जानते हैं। ये सभी छोटे टिक बॉक्स हैं जो खेल के इस चरण में हमारे पास होने चाहिए। लेकिन जाहिर है, अंतिम लक्ष्य वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करना है। मुझे यकीन है कि हम दोनों को इसमें एक छोटी सी भूमिका निभानी है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now