भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच पहला वनडे मैच गुरुवार को बारबडोस में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में पहला मैच जीतने का प्रयास दोनों टीमों की तरफ से होगा। हालांकि बेहतर बैटिंग और गेंदबाजी करने वाली टीम को मैच जीतने का मौका मिलेगा। भारत की टीम मजबूत नज़र आ रही है लेकिन वेस्टइंडीज की टीम भी काफी बेहतरीन हैं। दिन उनका होगा, तो यह टीम धमाका कर सकती है।
टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की तरफ से धमाकेदार बैटिंग देखने को मिली थी। रोहित शर्मा और कोहली के शतक आए थे। सिराज ने गेंदबाजी में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था लेकिन वह वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उनके स्थान पर मुकेश कुमार को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जडेजा का भी अहम रोल रहेगा। टीम इंडिया काफी मजबूत है लेकिन विंडीज अपने घरेलू मैदान का फायदा उठाने का पूरा प्रयास करेगी। दोनों टीमों में जिसका प्रदर्शन बेहतर होगा, उसकी जीत होगी।
संभावित एकादश
West Indies Team
ब्रेंडन किंग, काइल मेयर्स, केसी कार्टी, शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, केविन सिंक्लेयर, अल्जारी जोसेफ, ओशेन थॉमस, जेडन सील्स/यानिक कैरीया।
Indian Team
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन/संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, जयदेव उनादकट, मुकेश कुमार
पिच और मौसम की जानकारी
बारबाडोस में पिच बाद में खेलने वाली टीम के लिए मददगार होती है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को बड़ा स्कोर खड़ा करने की आवश्यकता होगी। चेज करने वाली टीमों का रिकॉर्ड अच्छा रहा है। मौसम को लेकर जानकारी ख़ुशी वाली है। इस मुकाबले में मौसम साफ रहेगा और बरसात के आसार नहीं हैं।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय के अनुसार मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस का समय 6:30 बजे है। इस मुकाबले को जियो सिनेमा वेबसाईट और एप्लीकेशन पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलाव डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा।