वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Team) ने 7 विकेट पर 308 रनों का स्कोर हासिल किया। एक समय यह स्कोर और ज्यादा ऊपर जा रहा था लेकिन विंडीज गेंदबाजों ने मजबूती से वापसी करते हुए टीम इंडिया को रोक दिया।
भारतीय टीम के लिए कप्तान शिखर धवन ने 97 रनों की पारी खेली। दुर्भाग्य से वह शतक नहीं बना पाई। वह सबसे ज्यादा उम्र में फिफ्टी जमाने वाले भारतीय कप्तान बन गए। धवन को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएँ आई।
(बाउंड्री लगाने में हूडा और अक्षर को मुश्किल हुई लेकिन गिल, धवन और श्रेयस अच्छी तरह खेले)
(उस समय धवन, रोहित और विराट की तकड़ी बेहतरीन थी,दुख की बात है कि कोहली और रोहित के कुछ महान कारनामों ने धवन के योगदान को औसत दर्जे का बना दिया)
(धवन अंडररेटेड लीजेंड हैं, उनका औसत 45 से ज्यादा का है और वर्ल्ड में बेस्ट ओपनरों में से एक हैं)
(जब एक बल्लेबाज पूरी तरह से शतक के पास जाकर आउट होता है तो दुःख होता है)
(हूडा 40वें ओवर के आस-पास आए थे और काफी धीमे खेले, भारत 20 रन पीछे रहा है, यह एक गलती हुई है)
(मैं गिल का शतक देखना चाहता था, यह जल्दी आ रहा था। दुखद कि स्वयं रन आउट हो गए)