वनडे सीरीज के बाद अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का नम्बर है। पहला मैच गुरुवार को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज जीती थी, इसलिए उनके हौसले बुलंद होंगे। भारतीय टीम में युवा खिलाड़ी भरे हुए हैं। ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है। रोहित शर्मा और कोहली काफी समय से टी20 टीम में नहीं हैं। वनडे में भी दोनों को रेस्ट दिया गया था और अंतिम दो मैचों में पांड्या ने की कप्तानी की थी।
वेस्टइंडीज की टीम को भी टी20 क्रिकेट में धाकड़ माना जाता है। उनके बल्लेबाज लम्बे शॉट जड़ने के लिए जाने जाते हैं। टीम इंडिया को उनसे निपटने के लिए उचित रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी। टीम इंडिया के पास ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल जैसे इन फॉर्म बल्लेबाज हैं गेंदबाजी में कुलदीप यादव और मुकेश कुमार अहम नाम हैं। इस मुकाबले में टीम इंडिया का पलड़ा भारी कहा जा सकता है।
संभावित एकादश
West Indies
काइल मेयर्स, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय, ओशाने थॉमस।
India
यशस्वी जयसवाल, इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा/संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।
पिच और मौसम की जानकारी
ब्रायल लारा एकेडमी में पिच बैटिंग के लिए अच्छी हो सकती है। पिछले वनडे मैच में कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। हालांकि मौसम को लेकर चिंता की बात कही जा सकती है। आसमान बादलों से छाया रहेगा और बारिश होने के पूरे आसार होंगे। बारिश के खलल से मुकाबला प्रभावित हो सकता है।
मैच का सीधा प्रसारण
मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू हो जाएगा। इसे जियो सिनेमा एप्लीकेशन पर लाइव देखा जा सकता है। इसके अलावा जियो सिनेमा की वेबसाईट और डीडी स्पोर्ट्स पर भी इस मैच का लाइव प्रसारण होगा।