वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में मिली जबरदस्त जीत के बाद भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वो इसी तरह की सीरीज चाहते हैं जिसमें आप हारने की कगार पर हों और आखिरी मैच में सबकुछ दांव पर लगा हो। हार्दिक पांड्या के मुताबिक उन्हें पता था कि अगर वो ये मुकाबला हार गए तो कितनी आलोचना झेलनी पड़ेगी।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से बुरी तरह हरा दिया। दूसरे वनडे में भारतीय टीम को शर्मनाक तरीके से हार का सामना करना पड़ा था और इसके लिए टीम की काफी आलोचना हुई थी। हालांकि तीसरे वनडे में टीम ने जबरदस्त वापसी की। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 351/5 का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 36वें ओवर में सिर्फ 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
हमारी साख दांव पर लगी हुई थी - हार्दिक पांड्या
मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम की इस शानदार जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
ये काफी खास जीत है। ईमानदारी से कहूं तो कप्तान के तौर पर मुझे इस तरह की सीरीज अच्छी लगती है जहां पर कुछ ना कुछ चीजें दांव पर लगी हों। ये एक इंटरनेशनल गेम से कहीं ज्यादा था। हम सबको पता था कि हमारी साख दांव पर है और अगर हम हार गए तो काफी ज्यादा निराशा का सामना करना पड़ेगा। खिलाड़ियों ने जबरदस्त कैरेक्टर दिखाया। उन्होंने खेल का लुत्फ उठाया और जरूरी है कि दबाव में भी खेल का लुत्फ उठाया जाए।
आपको बता दें कि भारतीय टीम के सीनियर खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा को इस मुकाबले में भी नहीं खिलाया गया। हार्दिक पांड्या ने ही तीसरे वनडे मैच में कप्तानी की।