भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बैटिंग करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वो काफी भाग्यशाली हैं कि उन्हें विराट कोहली के साथ बैटिंग करने का मौका मिल रहा है। यशस्वी जायसवाल के मुताबिक विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी शानदार होता है।
विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उतरते ही 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का बड़ा रिकॉर्ड बना लिया। ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो विराट कोहली 10वें ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 500 या उससे अधिक इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत की है। विराट कोहली ने अपने 500वें इंटरनेशनल मुकाबले में जबरदस्त तरीके से अर्धशतक लगा दिया और ऐसा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली अभी 87 रन बनाकर नाबाद हैं।
विराट कोहली से काफी कुछ सीखने को मिल रहा है - यशस्वी जायसवाल
पहले दिन के खेल के बाद यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली की बेहतरीन पारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
हम एक बड़ा टार्गेट इस मैच में बनाना चाहेंगे। देखते हैं कल क्या होता है। विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखना और उनके साथ बैटिंग करना हमेशा काफी शानदार होता है। वो एक लीजेंडरी प्लेयर हैं और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि उनके साथ खेलने का मौका मिल रहा है। उनसे सीखना मेरे लिए काफी शानदार है। काफी सारी चीजें उनसे सीखी जा सकती हैं। मैदान में वो क्या करते हैं और मैदान के बाहर क्या करते हैं ये सब देखकर भी हम काफी फायदा उठा सकते हैं। उनके साथ बात करना और सीखना काफी शानदार है।
आपको बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 74 गेंद पर 57 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए उन्होंने शतकीय साझेदारी की।