WI vs IND: 10 सालों बाद वनडे मैच खेलने के बाद जयदेव उनादकट ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, 2013 के खिलाड़ियों का नाम बताया

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार (1 अगस्त) को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया जिसमें मेहमान टीम ने 200 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज भी जीती। तीसरे मुकाबले में भारत की प्लेइंग XI में दो बदलाव किये गए थे। ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को मौका मिला था। उनादकट को दस सालों के लम्बे अंतराल के बाद वनडे मैच खेलने को मिला था। इतने सालों बाद वनडे खेलने के बाद जयदेव उनादकट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

दरअसल, बुधवार 2 अगस्त को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर बाएं हाथ के गेंदबाज उनादकट का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में उन्होंने कहा, 'सच बताऊं तो मैं इस मौके का इंतजार कर रहा था और आखिरकार मुझे यह अवसर मिला।' वीडियो में उनादकट से उनके पिछले वनडे मैच में भारत की प्लेइंग XI में शामिल खिलाड़ियों के नाम बताने को भी कहा गया जो उन्होंने थोड़ा दिमाग पर जोर डालने के बाद बिल्कुल सही बताये।

वीडियो को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने कैप्शन में लिखा,

जयदेव उनादकट ने 10 साल बाद अपना पहला वनडे खेलने के बाद अपनी याददाश्त को टेस्ट किया।

गौरतलब है कि 31 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने पिछले वनडे मैच नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध ही खेला था। एमएस धोनी की अगुवाई में इस मैच को भारत ने 6 विकेटों से जीता था। मैच में उनादकट ने अपने 6 ओवरों के स्पेल में 39 रन खर्च किये थे और उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ था। वहीं, कल खेले गए मैच में उन्होंने पांच ओवरों में 16 रन देकर एक सफतला अर्जित की।

जयदेव उनादकट को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। इस वजह से वह अब विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ और शार्दुल ठाकुर के साथ भारत वापस लौट आएंगे।

Quick Links