वेस्टइंडीज (WI vs IND) में चल रही वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच त्रिनिदाद के तरौबा में स्थित ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे वनडे मैच की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया अपने असली कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बिना उतरी है। इस मैच में भी टीम की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ही कर रहे हैं। इस मैच में भारत ने 351 रनों का स्कोर बनाकर कई रिकॉर्ड बना दिए हैं। इसमें से एक रिकॉर्ड यह भी है कि इस मैच में भारत की ओर से किसी भी खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया और फिर भी टीम इंडिया इतने बड़े स्कोर तक पहुंच गई। आइए हम आपको इस रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं।
बिना शतक के भारत के चार सबसे बड़े वनडे स्कोर
दरअसल, वनडे फॉर्मेट में भारतीय टीम ने आज बिना किसी व्यक्तिगत शतक के सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने 4 खिलाड़ियों के अर्धशतकीय पारी की मदद से 5 विकेट के नुकसान पर 351 रन बनाए हैं। इस पारी में इशान किशन, शुभमन गिल, संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या ने अर्धशतकीय पारियां खेली।
इस रिकॉर्ड लिस्ट में दूसरे नंबर पर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ बनाया गया स्कोर है। नागपुर में खेले गए उस मैच में भी भारतीय टीम ने बिना किसी व्यक्तिगत शतकीय पारी के 6 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए थे।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी है, जब टीम इंडिया ने कराची में खेले गए वनडे मैच में बिना किसी शतकीय पारी के 7 विकेट के नुकसान पर 349 रन बनाए थे।
इन सबके बाद चौथे नंबर पर 2004 में ही बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेली गई एक पारी है, जिसमें टीम इंडिया ने बिना किसी शतक के 5 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए थे।