भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने डोमिनिका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को वापसी के लिए एक अहम सलाह दी है। इशांत शर्मा के मुताबिक अगर कैरेबियाई टीम के गेंदबाज दूसरे दिन के पहले सेशन में काफी कसी हुई गेंदबाजी करते हैं और भारतीय बल्लेबाजों को ज्यादा रन बनाने का मौका नहीं देते हैं तो फिर उनके पास विकेट लेने का सुनहरा मौका रहेगा और वो गेम में वापसी कर सकते हैं।
ऑफ स्पिनर आर अश्विन के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने डोमिनिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। पहले गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम को 150 रन पर रोकने के बाद भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए थे। भारतीय टीम मेजबानों की पहली पारी के स्कोर से अब केवल 70 रन पीछे है। अश्विन ने 24.3 ओवर में 60 रन देकर पांच विकेट लिए और कैरेबियाई टीम को जल्द समेट दिया। उन्होंने अल्जारी जोसेफ को आउट करके अपना 700वां इंटरनेशनल विकेट भी हासिल किया।
वेस्टइंडीज के लिए पहले घंटे का खेल काफी अहम है - इशांत शर्मा
वेस्टइंडीज की वापसी इस मुकाबले में काफी मुश्किल लग रही है लेकिन इशांत शर्मा के मुताबिक अगर वो पहले सेशन में कसी हुई गेंदबाजी करते हैं तो फिर थोड़ी उम्मीद है।
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान इशांत शर्मा ने कहा "वेस्टइंडीज के लिए पहला सेशन महत्वपूर्ण होगा। भले ही वे पहले घंटे में विकेट ना ले पाएं, लेकिन उन्हें रन गति पर अंकुश लगाकर मैच में बने रहने की कोशिश करनी चाहिए। भारत ने अभी बिना किसी नुकसान के 80 रन बना लिए हैं लेकिन मेजबान टीम को अहसास होगा कि अगर वे पहले घंटे में केवल 20 रन या इसके आसपास ही देते हैं, तो उसके बाद विकेट लेने की अच्छी स्थिति में भी हो सकते हैं। वहां से उनके स्पिनर अच्छा कर सकते हैं क्योंकि पिच से उन्हें सपोर्ट मिल सकता है।”