वेस्टइंडीज टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने प्लेयर्स से कहा है कि वो भारतीय टीम को कड़ी चुनौती पेश करें और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करें। क्रेग ब्रैथवेट ने निरंतरता पर ज्यादा जोर दिया है और कहा है कि वो पहले टेस्ट मैच से लेकर दूसरे टेस्ट मैच तक लगातार बेहतर खेल दिखाना चाहते हैं।
वेस्टइंडीज की टीम इससे पहले के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाई थी और आठवें पायदान पर रही थी। टीम केवल चार ही टेस्ट मुकाबले जीत पाई थी। इस बार उनके सामने भारतीय टीम है। वेस्टइंडीज पिछले दो दशक से भारत को टेस्ट सीरीज में हरा नहीं पाई है। ऐसे में टीम के सामने इस बार बड़ी चुनौती है।
हमें निरंतरता के साथ खेलना होगा - क्रेग ब्रैथवेट
कप्तान ब्रैथवेट के मुताबिक अगर खिलाड़ी निरंतरता दिखाते हैं तो फिर वो भारत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। उन्होंने कहा,
हम चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमें डॉमिनिकन फैंस से सपोर्ट की उम्मीद है। हमने काफी चर्चा की है कि किस तरह से खेलना है और सबसे अहम चीज है निरंतरता के साथ परफॉर्म करना। हम पहली पारी से लेकर दूसरे टेस्ट मैच तक वही निरंतरता दिखाना चाहते हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले टीम के परफॉर्मेंस मेंटर ब्रायन लारा ने भी वेस्टइंडीज के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी। उनके मुताबिक कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं और काफी प्रभावित कर सकते हैं। ब्रायन लारा ने कहा कि खिलाड़ी सही दिशा में जा रहे हैं और भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ खेलने से उनका बेस्ट निकलकर सामने आएगा। क्रेग ब्रैथवेट की अगुवाई में ये एक युवा टीम है। मुझे लगता है कि कुछ खिलाड़ी इस सीरीज में अपने दम पर काफी आगे जा सकते हैं।