हम इस टार्गेट को हासिल कर लेते...वेस्टइंडीज के कप्तान ने बारिश की वजह से मैच नहीं जीत पाने को लेकर जताया दुख

Nitesh
क्रेग ब्रैथवेट का चौंकाने वाला बयान
क्रेग ब्रैथवेट का चौंकाने वाला बयान

वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट (Kraigg Brathwaite) ने एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट मैच में बारिश की वजह से उनकी टीम को टार्गेट हासिल करने का मौका नहीं मिला। ब्रैथवेट के मुताबिक काफी ओवर्स बचे हुए थे और इसी वजह से उनकी टीम ये टार्गेट हासिल करके मुकाबला जीत सकती थी।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच त्रिनिदाद में दूसरा टेस्ट मैच बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया। भारतीय टीम इस मुकाबले में काफी अच्छी स्थिति में थी लेकिन बारिश की वजह से पांचवें दिन एक भी गेंद का खेल नहीं हो सका और इसी वजह से मैच बराबरी पर छूटा। भारतीय टीम ने पहली पारी में 438 रन बनाये थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 255 रन बनाये। 183 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद भारत ने दूसरी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 181/2 का स्कोर बनाया और विंडीज के सामने जीत के लिए 365 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबानों ने चौथे दिन के अंत तक 76/2 का स्कोर बनाया और उसके बाद बारिश की वजह से पांचवें दिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

हमारे पास रन चेज के लिए 98 ओवर बचे हुए थे - क्रेग ब्रैथवेट

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के मुताबिक इस टार्गेट को उनकी टीम हासिल कर सकती थी। उन्होंने कहा "हम अपनी बल्लेबाजी को लेकर पॉजिटिव थे। ये पिच काफी अच्छी थी और हमारे पास 98 ओवर थे, ऐसे में रन चेज किया जा सकता था। दुर्भाग्य से खराब मौसम के कारण हमें ये मौका नहीं मिला। बल्ले के साथ इस मैच में हमने फाइट किया। गेंदबाजी में हमें थोड़ा और सुधार करना होगा। बल्लेबाजों ने बेहतरीन वापसी की।"

आपको बता दें कि दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने 1-0 से अपने नाम किया।

Quick Links

Edited by Nitesh
App download animated image Get the free App now