भारतीय टीम मौजूदा समय में वेस्टइंडीज (WI vs IND) के दौरे पर हैं। वहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसके बाद वनडे और टी20 सीरीज का भी आयोजन किया जायेगा। सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी थोड़े समय बाद वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे। इनमें कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का नाम भी शामिल है। इस बीच चाइनामैन गेंदबाज ने आगामी दौरे के लिए अपने कुछ साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
दरअसल, 16 जुलाई रविवार को बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वह अपने साथी खिलाड़ी संजू सैमसन (Sanju Samson), युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के साथ नेशनल क्रिकेट अकादमी में दिख रहे हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने विंडीज टीम के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,
आने वाले बड़े सफेद गेंद सीजन के लिए लड़कों के साथ तैयारी जारी है।
आप भी देखें यह तस्वीर:
कुलदीप यादव को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होना चाहिए था- अनिल कुंबले
गौरतलब है कि डॉमिनिका में भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले पहले टेस्ट मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा था। उसे देखकर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि कुलदीप को निश्चित तौर पर इस दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में होना चाहिए था। जियो सिनेमा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव एक बेहतरीन गेंदबाज हैं। लेग स्पिनर अटैकिंग गेंदबाज होते हैं, वह रन देते हैं लेकिन हर दौरे पर टीम में एक लेग स्पिनर जरूर होना चाहिए और जब मौका मिले तो उसे अवसर देना चाहिए। कुलदीप को रेड बॉल क्रिकेट में आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के विकल्प के रूप रखना चाहिए। उन्हें जब भी मौका मिला हैं उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।