भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में जिस तरह की गेंदबाजी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने कुलदीप यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है। पार्थिव के मुताबिक कुलदीप यादव के सिर्फ एक ओवर ने पूरे मैच का पासा पलट दिया। उन्होंने कहा कि निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल का विकेट काफी अहम था।
कुलदीप यादव की अगर बात करें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उनका परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा है। उन्होंने तीसरे टी20 में तीन विकेट लिए थे और चौथे टी20 में दो विकेट चटकाए। कुलदीप यादव ने अपने एक ही ओवर में निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल को पवेलियन भेज दिया और उसकी वजह से वेस्टइंडीज की टीम दबाव में आ गई।
कुलदीप यादव ने दो सबसे अहम खिलाड़ियों को आउट किया - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल के मुताबिक कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में मैच का पासा पलट दिया। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
कुलदीप यादव ने एक बार फिर जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने वेस्टइंडीज के दो सबसे अहम विकेट चटकाए। रोवमैन पॉवेल लगातार इस सीरीज में रन बना रहे थे। इसके अलावा हम सब जानते हैं कि निकोलस पूरन कितने जबरदस्त बल्लेबाज हैं। कुलदीप यादव से यही उम्मीद रहती है। वो हमेशा विकेट्स लेने के लिए जाते हैं और इस सीरीज में वो ऐसा ही कर रहे हैं। उनके ओवर ने मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया।
आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मुकाबले में बुरी तरह हराकर सीरीज 2-2 से बराबर कर ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए, जवाब में भारतीय टीम ने इस टार्गेट को 17 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की।