युवा तेज गेंदबाज मुकेश कुमार की डेब्यू मैच में गेंदबाजी को लेकर टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सिराज ने कहा कि मुकेश कुमार जिस कंडीशंस में गेंदबाजी कर रहे हैं, ये उनके लिए बिल्कुल भी नया नहीं है, क्योंकि इससे भी खराब कंडीशंस में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में गेंदबाजी की है। सिराज के मुताबिक मुकेश ने रणजी ट्रॉफी में काफी फ्लैट विकेटों पर गेंदबाजी करके विकेट चटकाए हैं और इसी वजह से यहां पर भी वो ये काम कर सकते हैं।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑल आउट हुई। चौथे दिन मेजबानों ने 7.4 ओवर में सिर्फ 26 रनों के अंदर बचे हुए 5 विकेट गंवाए। दिन के पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने एलिक अथानाज़े (37) को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बचे हुए चार विकेट लेकर विंडीज को झटका दिया। सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए। जबकि मुकेश कुमार ने भी दो विकेट चटकाए।
मुकेश कुमार ने इससे भी फ्लैट विकेट पर गेंदबाजी की है - मोहम्मद सिराज
दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज ने मुकेश कुमार को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
मुकेश हमारे साथ बने हुए हैं और इस तरह की पिच उनके लिए कोई नई बात नहीं है। रणजी ट्रॉफी में इससे भी मुश्किल पिचों पर उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रणजी में विकेट लेना आसान नहीं होता है क्योंकि वहां पर कुछ विकेट्स तो इससे भी फ्लैट होते हैं। वहां पर परफॉर्म करना काफी बड़ी उपलब्धि होती है। इसके बाद यहां पर आकर प्लान के हिसाब से गेंदबाजी करना आसान नहीं है। ये उनका भारत के लिए पहला ही टेस्ट मैच है और वो भी टेस्ट क्रिकेट है तो फिर लॉन्ग स्पेल डालना आसान नहीं है।