वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट मैच में (WI vs IND) 5 विकेट चटकाने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की पिच पर पांच विकेट लेना बिल्कुल भी आसान नहीं है। सिराज के मुताबिक पिच से गेंदबाजों को बिल्कुल भी मदद नहीं मिल रही थी और इसी वजह से वो सिर्फ स्टंप टू स्टंप की लाइन में गेंदबाजी कर रहे थे।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भारतीय टीम के 438 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 255 रन बनाकर ऑल आउट हुई। चौथे दिन मेजबानों ने 7.4 ओवर में सिर्फ 26 रनों के अंदर बचे हुए 5 विकेट गंवाए। दिन के पहले ही ओवर में मुकेश कुमार ने एलिक अथानाज़े (37) को आउट किया। इसके बाद मोहम्मद सिराज ने बचे हुए चार विकेट लेकर विंडीज को झटका दिया। सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार पारी में 5 विकेट लिए।
मैं केवल स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी कर रहा था - मोहम्मद सिराज
अपने इस शानदार परफॉर्मेंस से मोहम्मद सिराज काफी खुश हैं लेकिन इस पिच पर गेंदबाजी को उन्होंने कठिन बताया है। सिराज ने कहा,
पहली बात तो ये कि मेरा परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा क्योंकि इस तरह की फ्लैट विकेट पर पांच विकेट लेना आसान नहीं है। पिच से मदद नहीं मिल रही थी और मैं केवल स्टंप टू स्टंप गेंदबाजी करना चाहता था। अगर गेंद वहां से सीम होती है तो फिर काफी अच्छी बात है। मेरा प्लान यही था। आज गेंद थोड़ी नई भी थी और इसी वजह से इसे स्विंग भी मिल रहा था। कल दूसरी गेंद के साथ शुरूआत करेंगे और हमें अपने प्लान को सिंपल रखना होगा। हमें ज्यादा रन नहीं देने होंगे और दबाव बनाकर रखना होगा।