टीम इंडिया के नए तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ त्रिनिदाद टेस्ट मैच में अपने डेब्यू को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि पहला टेस्ट विकेट लेने के बाद जब कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आकर उन्हें गले लगाया तो ये उनके लिए काफी शानदार फीलिंग थी। मुकेश कुमार के मुताबिक जिन प्लेयर्स को वो टीवी पर देखते थे, आज उनके साथ खेल रहे हैं और इसकी खुशी काफी अलग है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला। मुकेश कुमार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 308वें खिलाड़ी बने। उन्होंने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान दो विकेट लिए।
बीसीसीआई की वेबसाइट पर मोहम्मद सिराज से बातचीत के दौरान मुकेश कुमार ने कहा "जब आप और जयदेव उनादकट नई गेंद के साथ गेंदबाजी कर रहे थे तो मैं बेसब्री से अपनी पारी का इंतजार कर रहा था। रोहित भाई ने मुझे बताया था कि ये वो पिच नहीं जहां पर तुम्हे आसानी से विकेट मिल जाएंगे। यहां पर काफी मेहनत और धैर्य की जरूरत पड़ेगी।"
ये मेरे लिए काफी अजीब फीलिंग थी - मुकेश कुमार
मुकेश कुमार ने आगे कहा "जब मुझे पहला टेस्ट विकेट मिला तो रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आकर मुझे गले लगया। ये मेरे लिए काफी अजीब फीलिंग थी क्योंकि इन खिलाड़ियों को मैं टीवी पर देखा करता था और अब इनके साथ खेल रहा हूं। इस चीज को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता हूं।"
आपको बता दें कि चौथे दिन स्टंप्स के समय वेस्टइंडीज ने 32 ओवर में 76/2 का स्कोर बना लिया था और उन्हें आखिरी दिन जीत के लिए 289 रनों की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम जीत से आठ विकेट दूर है।