भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने दी प्रतिक्रिया

वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पूरन ने जाहिर की निराशा
वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पूरन ने जाहिर की निराशा

बीती रात भारतीय टीम ने आखिरी वनडे में वेस्टइंडीज (WI vs IND) को डकवर्थ लुईस नियम (DLS) से 119 रनों से हरा दिया और उसके साथ ही तीन मैचों की वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप कर दिया। बारिश के कारण मैच कई बार प्रभावित हुआ। DLS नियम आने के बाद वेस्टइंडीज के लिए लक्ष्य और भी कठिन हो गया था। लगातार तीसरा मैच हारने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने अपनी निराशा जाहिर की है। पूरन ने कहा,

यह हमारे लिए काफी कठिन था। पहले दो मैचों में हमने काफी सारी चीजें सही की थी। मेरे ख्याल से हमने अपना बेस्ट दिया, लेकिन काफी कम समय में ढेर सारे मैच हुए। बल्लेबाजी ग्रुप के तौर पर डकवर्थ लुईस का नियम लगने के बाद हमेशा कठिनाई होने ही वाली थी। हमने कुछ साझेदारियां की थीं, लेकिन उतनी नहीं कर पाए जितनी कि हम चाहते थे और इसी कारण हमने मैच गंवाया। टीम में कुछ बिना अनुभव वाले खिलाड़ी हैं जो अभी यह समझने की कोशिश कर रहे हैं कि वनडे क्रिकेट कैसे खेला जाता है।

"सीरीज हारने के बावजूद इससे काफी कुछ सीखा"- पूरन

पूरन का मानना है कि भले ही उनकी टीम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है, लेकिन उनके खिलाड़ियों को काफी कुछ सीखने का मौका मिला है। उन्होंने कहा,

अब हर किसी के पास अच्छा अनुभव हो गया है और हम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के बारे में सोच रहे हैं। इस सीरीज से हमने काफी कुछ सीखा। पावरप्ले में गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्हें विकेट नहीं मिल पाए, लेकिन फिर भी ठीक है। हर एक मैच के बाद खिलाड़ियों का आत्मविश्वास बढ़ रहा है। अपने टी20 टीम को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं और शुक्रवार को होने वाले मैच के बारे में सोच रहा हूं। उम्मीद है कि हम दर्शकों का मनोरंजन कर पाएंगे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar