भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की बड़ी कमी के बारे में बताया

निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की बड़ी कमी की तरफ इशारा किया
निकोलस पूरन ने वेस्टइंडीज की बड़ी कमी की तरफ इशारा किया

वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत से पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वेस्टइंडीज की टीम वनडे क्रिकेट में अभी तक अपने टेंपलेट की तलाश नहीं कर पाई है कि किस तरह से खेलना है।

वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में 3-0 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। कैरेबियाई टीम की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये थी कि वो अपने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पा रहे थे। ना तो पहले बैटिंग करते हुए और ना ही बाद में बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज पूरे ओवर खेल पा रही थी।

हमें पूरे 50 ओवर खेलना होगा - निकोलस पूरन

वहीं टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने इस कमी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा,

हमारा फोकस टेस्ट और टी20 क्रिकेट के बीच वनडे का बैलेंस बनाकर रखना है। मुझे लगता है कि वनडे में हमें अभी तक सही टेंपलेट नहीं मिला है। हम पूरे 50 ओवर नहीं खेल पा रहे हैं और ये एक ऐसी चीज है जिसमें हम सुधार लाना चाहते हैं। इस समय अगर आप मुझसे पूछें कि हम किस तरह का क्रिकेट वनडे में खेलना चाहते हैं तो ये बताना काफी मुश्किल होगा। हम सबसे पहले 50 ओवर्स खेलने की तरफ ध्यान दे रहे हैं।

आपको बता दें कि भारतीय टीम हाल ही में इंग्लैंड को उनके घर में ही वनडे सीरीज में हराकर आ रही है। ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए भारतीय चुनौती आसान नहीं रहने वाली है। भले ही इंडियन टीम में कई सीनियर खिलाड़ी मौजूद नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद टीम काफी खतरनाक है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता