भारत के हाथों मिली शर्मनाक हार के बाद निकोलस पूरन ने अपनी टीम की बड़ी गलती का किया खुलासा

निकोलस पूरन ने कहा कि गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अनुशासन के साथ गेंदबाजी नहीं की
निकोलस पूरन ने कहा कि गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में अनुशासन के साथ गेंदबाजी नहीं की

निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के नेतृत्‍व वाली वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) की टीम को भारत (India Cricket team) के खिलाफ मौजूदा दौरे पर लगातार चौथी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। वनडे सीरीज में 0-3 से क्‍लीन स्‍वीप झेलने वाली कैरेबियाई टीम को शुक्रवार को पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में 68 रन की करारी शिकस्‍त मिली।

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 190/6 का स्‍कोर बनाया। जवाब में वेस्‍टइंडीज की टीम 20 ओवर में 122/8 का स्‍कोर ही बना सकी।

पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने के बाद निकोलस पूरन ने कहा, 'टीम के रूप में हम काफी निराश हैं। यहां दर्शकों की भारी मौजूदगी थी, लेकिन हमने अपने प्रदर्शन से उन्‍हें भी निराश किया। खिलाड़‍ियों को भी निराशा हुई, लेकिन यह टी20 सीरीज का पहला मुकाबला था और हम जोरदार वापसी पर ध्‍यान देंगे।'

निकोलस पूरन ने मैच के बाद बेझिझक होकर अपनी टीम की गलतियां बताईं। उन्‍होंने कहा, 'हां आखिरी दो ओवर में पांच खिलाड़‍ियों को सर्किल के अंदर रखना पड़ा। तब भारत का स्‍कोर 150 रन के करीब था। फिर हमने गेंदबाजी में अनुशासन नहीं दिखाया और इसका खामियाजा भुगता। हमारी टीम जानती थी कि 190 रन का लक्ष्‍य आसान नहीं। यह हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है।'

कैरेबियाई कप्‍तान ने आगे कहा, 'हमें अच्‍छी शुरूआत मिली, लेकिन अन्‍य बल्‍लेबाज इसे जारी नहीं रख सके। हम जैसे ही थोड़ी लय हासिल करते कि विकेट गंवा देते। इसका हमें नुकसान झेलना पड़ा। हमने पहले ही 10 ओवर में चार विकेट गंवा दिए थे, जहां हमारे हाथों से मैच फिसल चुका था।'

पूरन ने बताया कि टीम में केवल एक स्पिनर को शामिल करने की वजह क्‍या थी। वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान ने कहा, 'स्पिनर्स ने अच्‍छा प्रदर्शन किया। हमारी सोच थी कि अतिरिक्‍त ऑलराउंडर के सहारे हम भारत को 170 या 180 रन पर रोक देंगे। फिर हम इस लक्ष्‍य को हासिल करने की कोशिश करते।' भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा और मेजबान टीम सीरीज बराबर करने के इरादे से मैदान संभालेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar