वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने काइले मेयर्स को आउट करने के बाद जिस तरह से उन्हें घूरा उसको लेकर बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) के मुताबिक आईपीएल (IPL) की वजह से खिलाड़ियों के अंदर इतना कॉन्फिडेंस आ गया है कि वो आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं।
दरअसल वेस्टइंडीज की टीम जब रन चेज के लिए उतरी तो काइले मेयर्स ने दूसरे ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ एक छक्का और एक चौका जड़ दिया। हालांकि इसके बाद अर्शदीप ने उन्हें एक बेहतरीन गेंद पर आउट कर दिया। सेलिब्रेशन के दौरान अर्शदीप सिंह ने काइले मेयर्स को घूरा।
आईपीएल की वजह से इंडियन यंगस्टर्स में कॉन्फिडेंस आ गया है - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल के मुताबिक आईपीएल की वजह से ऐसा हो रहा है। गेंदबाज नहीं चाहता है कि उसके खिलाफ रन पड़े। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
अब युवा खिलाड़ी ऐसे ही खेलते हैं। आईपीएल ने ये काम इंडियन यंगस्टर्स के साथ किया है। अब किसी भी गेंदबाज को पसंद नहीं है कि उसके खिलाफ रन बने। मुझे पूरा यकीन है कि अर्शदीप ने मेयर्स को एक प्लानिंग के तहत आउट किया होगा। उन्होंने सोचा होगा कि मेयर्स आगे बढ़कर शॉट लगाएंगे, इसलिए मुझे बाउंसर ट्राई करना चाहिए। इससे उन्हें विकेट भी मिला और वो नैचुरल रिएक्शन था। अब गेम इसी तरह से खेला जाता है।
आपको बता दें कि अर्शदीप सिंह ने इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में सिर्फ 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए। अर्शदीप को काफी समय से मौका नहीं मिल रहा था लेकिन जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की।