युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की और इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अर्शदीप की काफी तारीफ की और कहा कि वो पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में भी ऐसे ही टाइट ओवर डाल रहे थे और उसका कॉन्फिडेंस अब इंडिया के लिए काम आ रहा है।
अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 में अपने चार ओवरों के स्पेल में 26 रन देकर 1 विकेट लिया। हालांकि उनका पहला स्पेल महंगा साबित हुआ था और उन्होंने 16 रन दे दिए थे लेकिन दूसरे स्पेल में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्हें 17वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लाया गया जिसमें उन्होंने मात्र 4 रन दिए और भारतीय टीम की एक तरह से वापसी करा दी।
इसके बाद अर्शदीप को 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए लगाया गया और उस वक्त वेस्टइंडीज को जीत के लिए 2 ओवरों में 16 रन चाहिए थे लेकिन अर्शदीप ने अपने ओवर में केवल 6 रन दिए और एक विकेट भी लिया।
अर्शदीप सिंह पंजाब किंग्स की तरफ से खेलने के बाद काफी मैच्योर गेंदबाज बन गए हैं - पार्थिव पटेल
अर्शदीप ने जिस तरह से गेंदबाजी की उसकी काफी तारीफ हो रही है। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान कहा, 'अर्शदीप पंजाब किंग्स के लिए भी इसी तरह से गेंदबाजी कर रहे थे। वो टीम के लिए मुश्किल ओवर डाल रहे थे और इसी वजह से वो यहां पर इतने कॉन्फिडेंट थे। रोहित शर्मा ने उनसे ज्यादा बात नहीं की इससे पता चलता है कि उन्हें पता था कि वो क्या करने वाले हैं। अर्शदीप सिंह काफी मैच्योर गेंदबाज बन गए हैं और पंजाब की तरफ से बॉलिंग करते हुए उन्होंने काफी कुछ सीखा है।'