भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के बैटिंग ऑर्डर में हो रहे इतने सारे बदलावों को लेकर पूर्व विकेटकीपर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) ने एक बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि इतने सारे बदलाव क्यों किए जा रहे हैं। पार्थिव के मुताबिक टीम मैनेजमेंट विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेइंग इलेवन में फिट करना चाहता है और इसी वजह से इतने सारे बदलाव हो रहे हैं।
दरअसल विराट कोहली इन दिनों काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। हर एक फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम अपने बैटिंग ऑर्डर में लगातार बदलाव कर रही है। इंग्लैंड सीरीज में ऋषभ पंत ने ओपन किया था तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ओपनिंग के लिए आए।
विराट कोहली को टीम प्लेइंग इलेवन में फिट करना चाहती है - पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल के मुताबिक टीम इंडिया विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में फिट करना चाहती है और ये बदलाव उसी का नतीजा है। क्रिकबज्ज पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
जो भी बदलाव हम देख रहे हैं वो इसलिए हैं क्योंकि टीम इंडिया विराट कोहली को प्लेइंग इलेवन में फिट करना चाहती है। हालांकि मैं चाहता हूं कि विराट कोहली वनडे सीरीज खेलें क्योंकि फॉर्म में आने के लिए वो फॉर्मेट सबसे सही है। 50 ओवरों के क्रिकेट में आपको काफी समय मिलता है।
पार्थिव पटेल के मुताबिक सूर्यकुमार यादव पूरी सीरीज में ओपन कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा,
रोहित शर्मा ने प्री मैच कॉन्फ्रेंस में कहा था कि कई सारे गैप भरने हैं और इसीलिए अलग-अलग चीजों को ट्राई किया जा रहा है। ऋषभ पंत को पहले इंग्लैंड सीरीज में पूरा मौका दिया गया। अब हम सूर्यकुमार यादव को पूरी सीरीज के दौरान ओपन करते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा रविंद्र जडेजा पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं।